कटियाबाजों की वजह से चली गयी बेजुबान गाय की जान
– पीड़ित ने अधिशाषी अभियन्ता से की शिकायत
फतेहपुर। शहर क्षेत्र में वैसे भी बिजली की घोर समस्या है। इसमें कटियाबाज चार चांद लगाने का काम करते हैं। बिजली चोरी इन दिनों अपने चरम सीमा पर है। कटियाबाजों की इस हरकत का खामियाजा शुक्रवार की देर रात एक बेजुबान गाय को भुगतना पड़ा। पीड़ित गाय मालिक ने विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियन्ता को शिकायती पत्र सौंपकर कटियाबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की।
विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियन्ता को दिये गये शिकायती पत्र में कमालनगर कलक्टरगंज निवासी इस्लाम अहमद ने बताया कि मुहल्ले में कुछ लोग कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं। शुक्रवार की देर रात ऐसे ही कटियाबाजों की कटिया से उनकी गाय की करंट लगने से मौत हे गयी। आवागमन के रास्ते के ऊपर से निकलने वाली कटिया से आज भासावली गली में करीब चालीस हजार कीमत की गाय की मौत हुयी है। कल जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता। पीड़ित ने मुहल्ला के भूसावाली गली समेत आस-पास के कटियाबाजों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए दोषी व्यक्ति से पशुपालक को मुआवजा दिलाया जाये। यह शिकायत कलक्टरगंज वार्ड सभासद दिवाकर अवस्थी के लेटर पैड पर की गयी है।