जनपद में अपराधों की रोकथाम व मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्तो व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद के एसपी स्पेशल टीम व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम मे दिनांक 06.10.2019 को निम्न कार्यवाही की गई-
थाना इकौना पुलिस द्वारा अभियुक्त विजय मौर्या पुत्र बच्छराज निवासी भगवानपुर बनकट थाना इकौना जनपद श्रावस्ती के पास से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना इकौना में मुकदमा अपराध संख्या 244/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया। थाना सिरसिया पुलिस द्वारा अभियुक्त बब्लू पुत्र छलर निवासी सिरसिया थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती के कब्जे से 12 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिरसिया पर मुकदमा अपराध संख्या 261/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।
निरोधात्मक कार्यवाही
जनपद के विभिन्न थानों द्वारा शांतिभंग करने के आरोप में कुल 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
*यातायात अभियान*-
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शातिर अपराधियो, संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनो, हेलमेट व सीट वेल्ट धारण न करने वालो के विरुद्ध *चेकिंग अभियान* चलाया गया। जिसके अन्तर्गत यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले *05 वाहनो* का मोटर वाहन अधिनियम में *ई-चालान* कर *रू0 5,000 शमन* किया गया।
पैदल गस्त*
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे/क्षेत्राधिकारी भिनगा/जमुनहा/इकौना के नेतृत्व में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा कस्बा/क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त कर व्यापारियों,आमजन से वार्तालाप कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
Total Page Visits: 1212 - Today Page Visits: 1