कंपोजिट विद्यालय में छात्रों को बांटी ड्रेस व जूते
– विद्यालय में जलभराव की समस्या को किया गया चिन्हित
फतेहपुर। नगर शिक्षा क्षेत्र के अन्तर्गत आकूपुर में स्थित कंपोजिट विद्यालय में गुरूवार को ड्रेस एवं जूता-मोजा वितरण का आयोजन किया गया। विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को ड्रेस, जूता-मोजा बांटा गया। ड्रेस व जूता-मूजा पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। विद्यालय में व्याप्त समस्याओं पर भी चर्चा की गयी। जलभराव की समस्या को चिन्हित किया गया।
ड्रेस एवं जूता-मोजा वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नं0 1 अजगवां के सभासद प्रतिनिधि मनोज पासवान ने शिरकत की। उन्होने विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को ड्रेस व जूता-मोजा वितरित किया। ड्रेस हाथों में पाकर छात्रो की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। समारोह के दौरान ही बच्चों को एमडीएम का भी वितरण किया गया। समारोह के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सह मीडिया प्रभारी शाह हुसैन उर्फ शीबू ने स्कूल में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर सभासद प्रतिनिधि ने कक्षा एक से आठ तक के सभी कक्षों का मुआयना किया। उन्होने विद्यालय में व्याप्त जलभराव की समस्या को चिन्हित किया। उन्होने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही जलभराव की समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक तरन्नुम निशा, अंशु प्रताप सिंह, सत्यभान सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।