कार्यालय परिसर में कृषि राज्यमंत्री व डीएम ने किया पौधरोपण
कैम्प को सम्बोधित करते डीएम संजीव सिंह व मंचासीन कृषि राज्यमंत्री
फतेहपुर। लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से जिले के सभी विकास खण्डों में लगाये जा रहे कैम्प के तहत शनिवार को ऐरायां विकास विकास खण्ड के प्रागंण में कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कृषि राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शिरकत की। कैम्प के पश्चात विकास खण्ड परिसर में आम, पीपल के पौध भी रोपित किये गये। अतिथियों ने आमजन का आहवान किया कि वातावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए पौधरोपण अवश्य करें।
कैम्प का शुभारम्भ कृषि राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के लगे स्टालों का निरीक्षण किया। कैम्प में विधवा पेंशन के 650 आवेदन, वृद्वावस्था के 1272 आवेदन एवं दिव्यांग के 72 आवेदन एवं कृतिम अंग उपकरण के आवेदन 09 प्राप्त हुए। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 90 गोल्डेन कार्ड बनाये गये। कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही ब्लांक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाये भी उपलब्ध करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने कैम्प को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास खण्डवार कैम्प के माध्यम से केन्द्र/प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों के आवेदन फार्म भरवाकर लाभ दिया जा रहा है। जिन लाभार्थियों के पास आय प्रमाण पत्र नही है वह भी आवेदन करे। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (गोल्डेन कार्ड) में 05 लाख तक का निःशुल्क ईलाज चिन्हित अस्पतालों में करा सकते है। जिन लोगो के फार्म मिल गये है वह जन सुविधा केन्द्र में जाकर जनरेट करा लें। जल शक्ति अभियान के तहत पानी बचाये, जल एक-एक बूॅद अमूल्य है, जल ही जीवन है, जल का दोहन न करे। जनपद में नौ अगस्त को विभागों, ग्राम पंचायतों, विद्यालयों मेंं पौधरोपण किया जाना है। इस अवसर पर ब्लांक प्रमुख अशोक कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी खागा विनय कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी ऐरांया मुकेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहें।
ऐरायां ब्लाक में कैम्प आयोजित कर दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
Total Page Visits: - Today Page Visits: