फतेहपर। रविवार को पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में आयोजित ऐच्छिक ब्यूरों में सदस्यों ने तीन दम्पतियो को सुलह समझौता कराया जिसमें तीनो ने एक साथ फिर रहने के लिये राजी हुये। पुलिस अधीक्षक रमेश के निर्देशन में पति-पत्नी व परिजनों के मध्य महिलाओं की पारिवारिक समस्याओं का निस्तारण कराये जाने के लिये प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे रविवार को आयोजित किये जाने वाले ऐच्छिक ब्यूरो के क्रम में ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक आयोजित की गयी। जिसमे आये हुए 35 प्रार्थना पत्र में से 3 प्रार्थना पत्र का मौके पर सुलह-समझौता कराया गया। शेष प्रार्थना पत्रो में सुलह न हो पाने व सम्बंधित पक्षो के न आने के कारण उनकी सुनवाई के लिए अगली तारीख दी गई। इस मौके पर ऐच्छिक ब्यूरों के वरिष्ठ सदस्य सुनीता गर्ग, ज्योति प्रवीण, महिला थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Total Page Visits: 1674 - Today Page Visits: 1