आईसीसी द्वारा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय सेना के ‘बलिदान निशान’ वाले दस्ताने पहनने की अनुमति देने से इनकार करने के बाद एमएस धौनी ने भी इस फैसले को मान लिया है। अंग्रेजी अखबार ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एमस धौनी ने बीसीसीआई को साफ कर दिया है कि अगर भारतीय सेना के ‘बलिदान निशान’ वाले दस्ताने पहनने से आईसीसी नियमों का उल्लंघन होता है तो वह आगामी मैचों में इसे नहीं पहनेंगे। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक धौनी ने बीसीसीआई से कहा है कि अगर उनके बलिदान ग्लव्स पहनने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की रूल बुक के किसी प्रावधान का उल्लंघन होता है तो वे खुशी-खुशी इन ग्लव्स को उतार देंगे।
ICC ने नियमों का हवाला देते हुए जाहिर की थी आपत्ति
इससे पहले आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि उसके रूल बुक के मुताबिक खिलाड़ी को आधिकारिक मैच के दौरान किसी भी प्रकार का निजी संदेश प्रेषित करने वाला लोगो अपने किट पर पहनने की अनुमति नहीं है। आईसीसी के मुताबिक एमएस धौनी के ग्लव्स पर लगा ‘भारतीय सेना का बलिदान चिन्ह’ विकेटकीपर ग्लव्स को लेकर जारी नियमों को भी तोड़ता है। इससे पहले बीसीसीआई ने कहा था कि उसने आईसीसी को पहले ही इस तरह के ग्लव्स पहनने की जानकारी दे दी थी। साथ ही यह भी कहा गया है कि धौनी वह निशान नहीं हटाएंगे।