रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करतीं केन्द्रीय राज्यमंत्री
फतेहपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में कोलकाता से शुरू की गयी मेगा स्वच्छता पखवारा साइकिल रैली को सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज से केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कानपुर के लिए रवाना किया। रैली को रवाना करने से पहले कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि रैली का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करना है। क्योंकि स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए नियामत है।
बताते चलें कि कोलकाता से एक सितम्बर को शुरू की गयी एनसीसी कैडेट्स साइकिल रैली नौ सितम्बर को खागा कस्बे में आ गयी थी। जहां पर लोगों ने रैली में शामिल 26 कैडेट्स का स्वागत किया था। खागा से चलकर रैली मंगलवार की शाम शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में रूकी थी। रैली को केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समारोहपूर्वक कानपुर के लिए रवाना किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि बापू की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर शुरू की गयी रैली का उद्देश्य देश में सफाई को बढ़ावा देना है। इस मौके पर जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक रमेश, 60 यूपी बटालियन के समादेशाधिकारी बृजेश पाण्डेय, कर्नल ओपी शर्मा सहित प्रशासनिक, पुलिस के अधिकारी व विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद रहे।
एनसीसी कैडेट्स रैली को केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किया रवाना
Total Page Visits: 749 - Today Page Visits: 2