मेला का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ करते अतिथि
फतेहपुर। किसानों की आय बढ़ाये जाने के साथ ही बेरोजगारों एवं युवाओं के सपनों के साकार करने के लिये एचडीएफसी बैंक द्वारा बड़ा कदम उठाते हुए ग्रामीण लोन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन हाजी रजा व उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह ने शिरकत कर लोन मेला में आये पात्रों को ट्रक्टरों एवं वाहनों की चाभी सौंपी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसडीएम प्रह्लाद सिंह व शाखा प्रबंधक इकबाल खान द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप जिलाधकारी प्रह्लाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी अदित्यनाथ द्वारा किसानों की आय को बढाए जाने के लिये अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से लोन लिये गये वाहनों से रोजगार कर अधिभार व किसी तरह की कार्रवाई से बचने के लिये समय से लोन चुकाये जाने जाने के साथ ही सरकार की योजनाओं का बड़ी संख्या में लाभ उठाये जाने का आह्वान किया। वही बैंक द्वारा स्वीकृत लोन के कारण सपनो की बाइक पाते ही युवाओं वे चेहरे खिल उठे। ग्रामीण लोन महोत्सव में महिंद्रा, एस्कॉर्ट, टीवीएस, बजाज रॉयल इनफील्ड, हीरो, होंडा समेत अन्य कम्पनियो ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर लोन एरिया मैनेजर राहुल सिंह, नवनीत सिंह, भरत अग्निहात्रि, दीपक सिंह, प्रमोद समेत अन्य बैंक कर्मियों जे आलावा बढ़ी संख्या में किसान एव नागरिक मौजूद रहे।
एचडीएफसी बैंक के ग्रामीण लोन महोत्सव में उमड़ी भीड़
Total Page Visits: - Today Page Visits: