आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग किया जाम
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मलाका में बुधवार की सुबह खेत में काम कर रहे लगभग 58 वर्षीय एक वृद्ध एचटी लाइन की चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उधर सैकड़ों ग्रामीणों ने गाजीपुर रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उत्तेजित ग्रामीणों को समझाने-बुझाकर लगभग तीन घण्टे बाद जाम खुलवाया।
जानकारी के अनुसार मलाका गांव निवासी सहदेव का पुत्र धुन्नू आज सुबह लगभग पांच बजे अपने खेतों में काम कर रहा था। बताते हैं कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते 11 हजार हाईटेंशन तार ढीला होकर जमीन से कुछ ही दूरी पर झूल रहा था। जिसके चलते काम करते समय वृद्ध उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी लगते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने गाजीपुर रोड जाम कर दिया। सूचना पाते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने उत्तेजित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करते रहे। काफी प्रयास के बाद पुलिस का प्रयास रंग लाया और तीन घण्टे बाद जाम खुल सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
एचटी लाइन की चपेट में आकर किसान की मौत
Total Page Visits: 2087 - Today Page Visits: 1