प्रयागराज ! सावन के महीने में हर कोई भगवान भोले को खुश करने के लिए दूध, बेलपत्र और फूल चढ़ा रहा है ,लेकिन प्रयागराज में एक ऐसा भक्त जो भगवान भोलेनाथ को दूध न चढ़ाकर गरीब बच्चों को दूध पिला रहे है ,इनका मानना है कि सावन के हर सोमवार को इन गरीब बच्चो को दूध पिला कर सीधे ये भगवान तक पहुंचेगा और पुण्य प्राप्त होगा। साथ ही हर व्यक्ति शिव का अंग होता है। प्रयागराज के संगम में स्थित मनकामेश्वर मंदिर के बाहर एक ऐसा भी भक्त मिला जो शिवलिंग पर दूध ना चढ़ाकर जरूरतमंदों गरीबों को दूध पिला रहा है । इस भक्त माने तो इन जरूरतमंदों को दूध पिलाने से सीधे शिव भगवान तक दूध पहुंचता है।
Total Page Visits: - Today Page Visits: