बंदियों को गर्म कपड़े वितरित करतीं फाउण्डेशन की अध्यक्ष मोहिनी साहू
फतेहपुर। भीषण ठण्ड में जनमानस कपकपा रहा है। ठण्ड में यदि गर्म कपड़े न हो तो हालत और भी खराब हो जाती है। इसी उद्देश्य से उड़ान फाउंडेशन की ओर से जिला कारागार में गर्म कपड़ों के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। गर्म कपड़े हाथों में पाकर कैदियों के चेहरे खिल उठे और फाउंडेशन के कार्य की जमकर प्रशंसा की।
उड़ान फाउण्डेशन के पदाधिकारी बुधवार को जिला कारागार पहुंचे और गर्म कपड़ों के वितरण का कार्यक्रम शुरू किया। सभी कैदियों के बीच भीषण ठण्ड को देखते हुए गर्म कपड़े वितरित किये गये। कपड़े हाथों में पाकर कैदियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए फाउण्डेशन की अध्यक्ष मोहिनी साहू ने कहा कि वर्तमान समय में भीषण ठण्ड पड़ रही है। इस ठण्ड में सबसे अधिक दरकार लोगों को छत व गर्म कपड़ों की होती है। उन्होने कहा कि यहां तमाम कैदी भाई बेहद गरीब हैं। जिन्हें गर्म कपड़ों की बेहद आवश्यकता है। इसलिए फाउंडेशन ने गर्म कपड़ों के वितरण करने का मन बनाया था। उन्होने कहा कि भीषण ठण्ड को देखते हुए फाउण्डेशन द्वारा आगे भी ऐसे कार्य किये जायेंगे। इस मौके पर विनय श्रीवास्तव, सुमित द्विवेदी, आमिर खान, मयंक भास्कर, अंकुश तिवारी, कुमार शेखर, तन्मय साहू, विशेष भास्कर, आदित्य निषाद उपस्थित रहे। सभी ने सहयोग प्रदान किया।
उड़ान फाउण्डेशन ने कैदियों को बांटे गर्म कपड़े
Total Page Visits: 370 - Today Page Visits: 1