पूरे उत्तर भारत में हाड़कपाऊ ठंड और शीतलहर ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है इस ठंड का असर भगवान पर भी पड़ रहा है भगवान को ठंड से बचाने और अपनी सच्ची आस्था को पकट करने के उद्देश्य से धर्म की नगरी प्रयागराज के मंदिरों में भगवान को रजाई और कम्बल से ढक कर और गुड़ तिल का भोग लगाकर इस कड़कड़ाती ठंड से उनकी रक्षा की जा रही है प्रयागराज के अतरसुइया क्षेत्र में भक्तो और पुजारी ने हनुमानजी के मंदिर में भगवान को ठंढ न लगे इस लिहाज से उनके शरीर को रजाई और कम्बल से ढक दिया है वहीं मंदिर में स्थापित अन्य देवी देवताओं को भी ठंड न लगे इसके लिए भी खास इंतजाम किए गए है गर्म कपड़ों के साथ ही सर्दी जुकाम से बचाने के लिए गुड़ तिल का भोग भी लगाया जा रहा है मंदिर के पुजारी और रोज आने वाले भक्त भी मानते है कि जिस तरह से आम जनजीवन ठंड से प्रभावित है। सर्दी से बचने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं, वैसे ही भगवान को भी ठंड से राहत देने की कोशिश की गई है इससे भगवान को भी राहत मिलेगी औए उनकी कृपा सब पर बरसेगी
उत्तर भारत में सर्दी का सितम के बीच प्रयागराज में भगवान ने भी ओढ़ी रजाई
Total Page Visits: - Today Page Visits: