इमामबाड़ों की साफ-सफाई करते पालिका कर्मचारी
फतेहपुर। दस दिनों तक चलने वाले मोहर्रम के जुलूस वाले मार्गों के साथ-साथ इमामबाड़ों के आस-पास की सफाई के लिए नगर पालिका परिषद के सफाई विभाग ने ताकत झोंक दी है। सभी इमामबाड़ों के आस-पास वाले मैदानों को साफ-सुथरा करने के लिए टीमें लगा दी गयी हैं। ऊबड़-खाबड़ वाले स्थानों को समतल करने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है। चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा व अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह का कहना है कि त्योहार के मौके पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व पेयजल की मुकम्मल इंतजाम सुनिश्चित किये गये हैं। जुलूसों में टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जायेगी।
त्योहार के मद्देनजर साफ-सफाई के क्रम में मोहर्रम की दस तारीख की रात को मुराइनटोला चौकी के निकट सबसे आस्थावान एवं प्रसिद्ध चांदू मियां का ताजिया सहित शहर भर के दर्जन भर ताजिया इसी मैदान के इमामबाड़ों पर ठहराये जाते हैं। तत्पश्चात रात बारह बजे सभी ताजियों का जुलूस एक साथ मुराइनटोला नाला होता हुआ कई ताजियों को ठण्डा कराते हुए चांदू मियां का ताजिया सबसे अंत में मोहर्रम की ग्यारह तारीख को ग्यारह बजे तकियां चाद शाह स्थित इमामबाड़े में समाप्त हो जाता है। मुराइनटोला इमामबाड़े के अलावा अन्य ताजियों वाले इमामबाड़ों के साथ ही जुलूस वाले मार्गों पर सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को मुराइनटोला स्थित मैदान की जहां साफ-सफाई के साथ ही घास हटायी गयी वहीं बरसात के चलते जलभराव से उत्पन्न हुए गड्ढों को समतल करने के लिए जेसीबी लगायी गयी है।
इमामबाड़ों की साफ-सफाई में नगर पालिका ने झोंकी ताकत
Total Page Visits: 1272 - Today Page Visits: 2