मोहम्मदपुर, आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर गंभीरपुर बाजार के समीप स्थित प्राइमरी स्कूल के पास एक मोटर साइकिल सवार सड़क के डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घायल मोटर साइकिल सवार संदीप पुत्र राम पलट उम्र लगभग 35 वर्ष गंभीरपुर का निवासी है लगभग 8:30 बजे किसी कार्य बस गंभीरपुर से मोहम्मदपुर की तरफ जा रहा था ज्यों ही वह प्राइमरी स्कूल के समीप पहुंचा सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा कर गिर पड़ा। परिजन उसे लेकर मोहम्मद पुर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। लेकिन डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया समाचार लिखे जाने तक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।

Total Page Visits: 1810 - Today Page Visits: 1