बिंद्राबाज़ार
पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के पिता डॉ पारसनाथ विश्वकर्मा व माता प्यारी देवी की चौथी पुण्य तिथि बुधवार को बिंद्राबाज़ार में मनाई गई जिसमें उनके आवास पर माता पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। ततपश्चात रानीपुर रजमो मुसहर बस्ती में कम्बल व फल वितरित किया इसके बाद गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल,व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बिंद्राबाज़ार में फल वितरित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि मेरे पिता डॉ पारस नाथ विश्वकर्मा चिकित्साक के साथ-साथ एक सच्चे समाजसेवी भी थे उनके अंदर समाज सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी थी उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई विद्यालयों की स्थापना की । वही छेत्र के विकास के लिए सदैव लगे रहे ।
इस अवसर पर डॉ प्रेमचंद्र विश्वकर्मा ,पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा , अशोक विश्वकर्मा डॉ राजेंद्र यादव ,ग्राम प्रधान राणा प्रताप सिंह,संजय सिंह ,मुन्ना सिंह, ,नंद केश्वर चौहान, शिव प्रकाश मोदनवाल उर्फ मुरहा , सत्येंद्र चौहान ,पिंटू कनौजिया, राज कुमार यादव,डॉ छोटई यादव अरविंद यादव उर्फ पिंटू आदि लोग रहे।
इसी क्रम में जब वो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बिंद्रा बाजार में पहुचे तो वितरण के बाद विद्यालय के वार्डेन किरन श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में जल निकासी की व्यवस्था सोलर लाइट इंडिया मार्का हैंड पंप इंटरलॉकिंग इंटरलॉकिंग नहीं है जिस पर उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि मैं जिलाधिकारी से मिलकर कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सुंदरीकरण करवाने का प्रयास करूंगा साथ ही उन्होंने ग्राम प्रधान राणा सिंह से भी इस समस्या को अवगत कराया जिस पर ग्राम प्रधान राणा प्रताप सिंह ने भी आश्वासन दिया कि खंड विकास अधिकारी से मिलकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का सुंदरी कारण कराएंगे।
और पूर्व मंत्री ने कहा कि इस समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा इसके लिए मैं जिलाधिकारी महोदय से बात करके महोदय से बात करके दुर्वयस्थ को दूर करने का प्रयास करूंगा
Total Page Visits: 1416 - Today Page Visits: 2