कई पुरस्कारों व राज्यपाल के हाथों हो चुकी सम्मानित
शिक्षिका आसिया फारूकी
फतेहपुर। अपनी मेहनत व प्रतिभा के बल पर बेसिक शिक्षा को नए आयाम देकर बच्चो को शिक्षित करने वाली प्राइमरी विद्यालय अस्ती की प्रधानाचार्या आसिया फारूकी के नाम एक और उपलब्धि उस समय जुड़ गयी जब प्रदेश स्तरीय हुई काव्य गायन प्रतियोगिता में जनपद से उनका चयन किया गया। प्रदेश से चयनित 55 शिक्षकों में नाम शामिल होने पर आसिया फारूकी को बधाई देने वालो को तांता लगा हुआ है। राज्य सरकार से सम्मानित होने के अलावा मण्डल स्तर व जनपद स्तरीय कई पुरस्कारों को पाप्त कर चुकी शिक्षिका आसिया फारूकी का काव्य गायन प्रतियोगिता में स्थान मिलने पर जनपद के शिक्षकों में खुशी की लहर है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय स्कूलों में चलने वाली कक्षा आठ तक की किताबो में शामिल कविताओं के लयबद्ध काव्य की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने काव्य रचनाओं का गान कर उनकी रिकार्डिंग विभाग को भेजी थी। 55 शिक्षक व शिक्षिकाओं की लिस्ट में जनपद की मेधा का चयन होने का पत्र संयुक्त शिक्षा निदेशक गणेश कुमार द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजकर शिक्षिका के सम्मानित होने की जानकारी देने के साथ ही सम्मानित होने वाले शिक्षकों को सात जनवरी को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए है। शिक्षिका का राज्य स्तरीय काव्य गायन में चयन होने पर जनपद के शिक्षकों एव शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए शिक्षिका आसिया फारूकी को बधाई दी।
आसिया फारूकी को काव्य गायन में मिला राज्य पुरस्कार
Total Page Visits: - Today Page Visits: