आशियाने के लिए डीएम से लगाई गुहार
फतेहपुर। विकास खण्ड असोथर के ग्राम सरकण्डी मजरे जागेश्वर का डेरा के एक परिवार ने बेघर होने के बावजूद उसे अब तक सरकारी योजना के तहत आवास मुहैया न कराये जाने का दुखड़ा सुनाते हुए प्रधान व उनके प्रतिनिधि की शिकायत जिलाधिकारी से की है। शिकायत में कहा गया है कि शौचालय व आवास के नाम पर दो हजार से लेकर दस हजार रूपये तक की मांग की जाती है। मांग पूरी न करने वाले गरीबों के फार्म प्रधान लेने से इंकार कर रहे हैं।
शिकायती पत्र में देवराज निषाद ने बताया कि कच्चा घर बारिश में अचानक गिर गया है। जिसमें परिवार के सदस्य भी दब गये थे लेकिन भगवान की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुयी थी। वह बेहद गरीब है और परिवार भुखमरी की कगार पर है। शिकायतकर्ता ने बताया कि अब तक उसके परिवार को सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं दिलाया गया है। कई बार सरकारी आवास के लिए प्रधान को फार्म भरकर दिया गया लेकिन अब तक न तो उसे शौचालय और न ही आवास नसीब हो सका है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि प्रधान व उनके प्रतिनिधि के अलावा करीबी लोग गरीबों से शौचालय व आवास के नाम पर दो हजार रूपये से लेकर दस हजार रूपये तक की मांग करते हैं। जो लोग पैसा नहीं देते प्रधान उनका फार्म स्वीकार नही करते हैं। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से मामले को गम्भीरता से लेते हुए उसकी बेबसी के मद्देनजर आवास व शौचालय दिलाये जाने की गुहार लगायी है। ज्ञापन देने वालों में संगीता देवी, मोहनलाल निषाद, सत्यसेन निषाद, बुद्धराज निषाद, बड़की देवी,. गीता देवी निषाद आदि रहीं।