बैठक को सम्बोधित करते प्रदेश अध्यक्ष रामदत्त मिश्रा
फतेहपुर। रिपब्लिकन पार्टी आफ इण्डिया (ए) की मासिक बैठक में आवारा पशुओं के विचरण से हो रहे फसलों के नुकसान सहित विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार-मंथन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि छुट्टा जानवरों से होने वाले नुकसान की भरपाई की सरकार व्यवस्था करे। इसके अलावा विद्युत दरों में की गयी मूल्य वृद्धि को कम करने की भी मांग की गयी।
पार्टी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष रामदत्त मिश्रा के आवास पर जिलाध्यक्ष मधुसूदन तिवारी की अध्यक्षता में आहूत की गयी। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा रामदत्त मिश्रा ने शिरकत की। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आवारा पशु किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे किसान अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इसलिए आवारा पशुओं से निजात दिलाने के प्रबन्ध किये जायें। खजुहा ब्लाक में छोटी बाजार पुरूषोत्तम मार्केट के सामने की नालियों में व्याप्त गन्दगी से निजात दिलायी जाये। विधायक करण सिंह पटेल की निधि से मौहार में बन रही सड़क की चौड़ाई बारह फुट करायी जाये। कंचनपुर ग्राम सभा की नाली व चकरोड को बनवाया जाये। बढ़ाई गयी विद्युत दरों को कम किया जाये। इस मौके पर गीता गौतम, अखिलेश कुमार, श्याम बाबू सिंह, राकेश सिंह, नागेन्द्र सिंह, राजू कश्यप, बाबूराम, संजय तिवारी, रामू, राजेन्द्र प्रसाद, धर्मराज आदि मौजूद रहे।
आवारा पशुओं से नुकसान के भरपाई की भरी हुंकार
Total Page Visits: 1298 - Today Page Visits: 1