आरओ वाटर कूलर का उद्घाटन करते समाजसेवी
फतेहपुर। राहगीरां को प्यास से राहत दिलाये जाने के लिए लोक कल्याणार्थ कमला देवी ट्रस्ट द्वारा एक बड़ी पहल करते हुए प्याऊ की स्थापना की गयी। मंगलवार को कोतवाली रोड स्थित शीतला मंदिर प्रांगण में समाजसेवी दीपक रस्तोगी द्वारा आरओ वाटर कूलर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी व लोकमंगल साहित्य परिषद के अध्यक्ष सुधाकर अवस्थी ने कहा कि प्यासों को पानी पिलाना तीर्थ के समान है। उन्होंने कहा कि ऐसे पुनीत कार्यो को करने के लिए समाज के सभी वर्गों को बढ़कर आगे आना चाहिये। अस्ती कोतवाली मार्ग पर बड़ी संख्या में लोगो का आना जाना लगा रहता है। आम दिनों के अलावा मंगलवार व शनिवार को लगने वाली बाजार के दिन इस मार्ग पर दूर दराज से आये लोगो की खासी भीड़-भाड़ होती है। ऐसे में मंदिर परिसर में लगा वाटर कूलर राहगीरों के लिये वरदान साबित होगा। वही आरओ वाटर कूलर को सर्व सम्मति से शीतला मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नारायण गुप्ता व पंकज हयारण को देखभाल व रख-रखाव के लिये सौंपा गया। इस मौके पर राम प्रकाश गुप्ता, अजय पुरवार, मनोज पाण्डेय, राधेश्याम हयारण, बबलू सिंह, संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
आरओ वाटर कूलर का समाजसेवी ने किया उद्घाटन
Total Page Visits: - Today Page Visits: 1