आईसीसी विश्व कप 2019 के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश टीम को इसके बाद लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश अपने चौथे मुकाबले में आज श्रीलंका का सामना करेगा। यह मुकाबला ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं श्रीलंका, बांंग्लादेश के खिलाफ अपने विजयी क्रम को बरकरार रखना चाहेगा। उसे इस विश्व कप के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे मैच में हालांकि उसने अफगानिस्तान को मात देकर विश्व कप में जीत का खाता खोला था। उसका तीसरा मैच पाकिस्तान से था जो बारिश के कारण हो नहीं सका था। बांग्लादेश की चुनौती श्रीलंका के लिए आसान नहीं रहेगी क्योंकि अगर दोनों टीमों की मौजूदा स्थिति और मौजूदा फॉर्म के बारे में बात की जाए तो बांग्लादेश काफी बेहतर स्थिति में है।
प्रमुख खिलाड़ियों की खराब फॉर्म है श्रीलंकाई टीम की चिंता
श्रीलंकाई टीम की समस्या यह है कि वह अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में स्थिरता के लिए तरस रही है। कोई ऐसा बल्लेबाज या गेंदबाज उसके पास नहीं है जो टीम को आगे ले जा सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने जरूर अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन दूसरे छोर से कोई साथी विकेट पर पैर नहीं जमा सका था। ऐसा नहीं है कि टीम के पास अच्छे बल्लेबाज नहीं है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक वे अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। बल्लेबाजी में एक बार फिर जिम्मेदारी करुणारत्ने की होगी। इसके अलावा श्रीलंका को अविश्का गुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा और खासकर एंजेलो मैथ्यूज से अच्छी पारियों की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में टीम का दारोमदार लसिथ मलिंगा पर होगा, लेकिन उनकी फॉर्म चिंता का विषय है। अफगानिस्तान के खिलाफ नुवान प्रदीप ने अच्छी गेंदबाजी की थी। उनसे भी टीम प्रबंधन उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठा होगा।