आज़मगढ़ जनपद के सठियाओं ब्लॉक के ग्रामसभा नूरपूर सरायहाजी में ग्रामीण वृक्षारोपण महाकुंभ के तहत ग्राम प्रधान भीम नारायण यादव ने जगह जगह
पौधारोपण कराया।
प्रधान द्वारा पौधारोपण का कार्य मंदिर स्कूल,व गांवसभा की जमीन आदि जगहों पर कराया गया। अभी तक 1700 पौधारोपण कराया जा चुका है। ग्राम प्रधान भीम नारायण ने मन में ठान लिया है कि वृक्ष तो जीवन है, अन्यथा कुछ भी नहीं, पेड़ों के बगैर खेत खलियान शमशान जैसे दिखाई देंगे। प्रधान भीम नारायण यादव ने ग्रामीणों की मदद से अभी तक 1700 से अधिक पौधारोपण किया है। अपने ग्राम पंचायत में समस्त ग्राम वासियों को पौधा रोपण करने को कहा है। उन्होंने घर-घर पौधे वितरित किए हैं। पौधारोपण में ग्राम वासियों का ग्राम प्रधान को भरपूर सहयोग मिला है।
रिपोर्ट . शकेब
Total Page Visits: 1211 - Today Page Visits: 2