आजमगढ़ :- कहते हैं कि आजमगढ़ के जिलाधिकारी एनपी सिंह जहाँ जाते हैं ..वहां सब उनके ही होकर रह जाते हैं . उनके द्वारा लोगों को जब संबोधित किया जाता है तो लोग दुनिया जहाँन की बातें भूल जाते हैं , और अगर कुछ याद रहता है तो अच्छाई , नेक नियति , इल्म , मुहब्बत , एखलाक , एकता , अखंडता , अपनत्व , बंधुत्व और हमारा प्यारा हिंदुस्तान. एक बार फिर एन पी सिंह ने अपनी प्रेरणा दायक बातों से लोगों का मन मोह लिया . निर्विवाद रूप से आज़मगढ़ के लोगों का ये सौभाग्य है कि एन पी सिंह जैसे व्यक्ति आज़मगढ़ जिले के कलक्टर हैं और साथ ही योगी सरकार के सबसे कुशल प्रशासक भी ,, क्योंकि जिले की कमान सँभालते ही जिस तरह से एन पी सिंह ने जिले की काया पलटी है , उससे सभी उनके मुरीद हो गए हैं . एकबार फिर एनपी सिंह ने मुबारकपुर के दो दिवसीय उर्स हाफिज़े मिल्लत के उर्स के अंतिम दिन उर्स में पहुंचकर लोगों को चौंका दिया .यही नहीं जनाब ने जब मंच संभाला तो फिर लोगों को हैरान कर दिया . सामने बैठी आवाम अवाक थी कि हम किसी मुस्लिम विद्वान को सुन रहे हैं या कोट पैन्ट पहने किसी आलिम को , लोग हैरान थे कि क्या ये सच में जिलाधिकारी एन पी सिंह साहब ही हैं. माईक सभालते ही एन पी सिंह ने नूर से रोशन तक़रीर जब शुरू की तो हर कोई वाह वाह कर उठा . और आखिर में उनके शायराना अंदाज ने सभी को उनका सैदाई बना दिया .. उसके बाद जिलाधिकारी एन पी सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हाफीज़े मिल्लत अल्लामा शाह अब्दुल अज़ीज़ रहमतुल्लाह अलैहे की याद में ये उर्स मनाया जाता है ..मुबारकपुर में अल्लाह के करम से और हाफिज़े मिल्लत की सलाहियत से इल्म के शहर बसा हुआ है… यहाँ पर आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है,साथ ही एक अच्छा अनुभव प्राप्त हुआ है, आगे उन्होंने मुबारकबाद पेश किया,और कहा कि ऐसे रहमतुल्लाह अलैहे की सरपरस्ती में इल्म का शहर बसा हुआ है और 6 हज़ार तलबा हर साल तालीम हासिल करते हैं..और शिक्षा पाने के बाद यहाँ की खुशबू को पूरे दुनियाँ में बिखेरते हैं, साथ ही उन्होंने में मदरसा अशरफिया को अपनी दुआओं से भी नवाज़ा।
आजमगढ़ ! मुबारकपुर के उर्स में डीएम आजमगढ़ ने जीत लिया लोगों का दिल
Total Page Visits: 603 - Today Page Visits: 1