पत्रकार उत्पीड़न को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़ ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन आजमगढ़ ने मिर्जापुर मे पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और पत्रकारों के अधिकार हनन की घटनाओं को लेकर सोमवार को डीएम को पत्रक सौंपा।
मिर्जापुर मे जहा खबर नवीस के साथ खबर प्रकाशन से बौखलाए प्रशासन ने फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया वही इसी जिले के एक पत्रकार के साथ पोस्ट माटंम हाउस पर मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पूरे प्रदेश के पत्रकार आंदोलित है।सोमवार को पांच सूत्री मागो को लेकर डीएम को पत्रक सौंपा।इस दौरान आजमगढ़ जनपद मे फूलपुर और गंभीरपुर मे पत्रकारो के साथ पुलिस उत्पीडन की घटनाओं से डीएम को अवगत कराते हुए जाच कर कार्यवाही की मांग की गयी।डीएम ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया।इस दौरान जिलाध्यक्ष ब्रृजभूषण उपाथाया.मडल अध्यक्षबीरभद्र सिंह. महामंत्रीप्रदीप वर्मा.कृष्ण मोहन उपाथाया. अजय सिंह. अचयुतानंद त्रिपाठी. राम सिंह यादव. अखिलेश .देवेंद्र. विधा पाडेय. नजमुसहर.आशोक सिंह. हिमाशु.शमशाद अहमद आदि पत्रकार थे।
Total Page Visits: - Today Page Visits: