बिजली बकायेदारों में मचा हड़कंप
आजमगढ़ के मुबारकपुर में बिजली विभाग का संघन चेकिंग अभियान चला कर बकाया बिल वसूल किया गया, आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में आज बिजली चेकिंग,व बकाया बिल उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाया गया , इसी क्रम में मुबारकपुर विद्युत केंद्र पर आज छ टीम बनाकर लगभग सोलह लाख रुपये बिजली बकाया वसूल किया गया, रविवार को मुबारकपुर में लाइनलॉस के खिलाफ अभियान चलाकर तीन माह से बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का काम किया गया,एस पी सिंह ने बताया कि खरियानी में 10 लोगों पर एफआईआर किया गया, अभियान में कार्रवाई के लिए 10 हजार से ऊपर बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं को चिह्नित किया गया,जो आज बिल नहीं जमा किये उन उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गयी ,और उन्हें बकाया बिल जमा करने के लिए निर्देश दिया गया । इनमें घरेलू व कमर्शल दोनों ही उपभोक्ता शामिल हैं।
आजमगढ़ के मुबारकपुर में बिजली बकायेदारों में मचा हड़कंप ……लेकिन क्यों ??
Total Page Visits: - Today Page Visits: