आजमगढ़ के कप्तानगंज में उज्जवल मॉडल स्कूल में देश का 73वाँ स्वतंत्रता दिवस बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया..इस दौरान तमाम छात्र और छात्राएं मौजूद रहीं ..कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया …कई बच्चों ने नाट्य मंचन .. तो कई ने राष्ट्र भक्ति ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया तो वहीँ नच ले नच ले मेरे यार तो नचा ले ..पर शानदार प्रस्तुति ने सभी को बरबस ही तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया ….कार्यक्रम के दौरान रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार को भी धूम धाम से मनाया गया ,और विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती सुनीता सिंह ने समाजसेवी कृष्ण गोपाल सिंह और CIB INDIA NEWS के पत्रकार वसीम अकरम को राखी बाँध कर रक्षाबंधन के पर्व को भी ऐतिहासिक बना दिया ..अंत में अपने वक्तव्य में श्रीमती सुनीता सिंह ने कहाकि आज पूरा देश आज़ादी के जश्न में डूबा है ..तो वहीँ रक्षाबंधन के पर्व ने भी सभी बीच ऐसी दस्तक दी कि सभी देशभक्ति के रस में डूब गए हैं .उन्होंने कहाकि कि हमें अपने राष्ट्र की एकता अखण्डता को बनाए रखना होगा ताकि भारत पूरे विश्व में अपनी गौरवमई उपस्थिति दर्ज करा सके …
आजमगढ़ के कप्तानगंज में उज्जवल मॉडल स्कूल में देश का 73वाँ स्वतंत्रता दिवस बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया…..
Total Page Visits: 3556 - Today Page Visits: 2