बिंद्राबाजार आजमगढ़। मोहम्मदपुर क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में दशहरा के उपरांत लगने वाला ऐतिहासिक मेला बुधवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मेले में बड़े बूढ़े महिलाएं बच्चे व नवयुवक व युवतियां मेले का लुत्फ लेते देखे गए।
उम्रानुसार सभी लोग अपनी-अपनी पसंद व जरूरत की खरीदारी देर शाम तक करते रहे। इसी क्रम में दुर्गा पूजा कमेटियों द्वारा मां दुर्गा की अनेकों प्रकार की भव्य प्रतिमा व आकर्षक पंडाल स्थापित किया गया था।
मेले में आए हुए श्रद्धालु जन मूर्ति पंडाल के सम्मुख खड़े हो मां दुर्गा का मोहक रूप वह अद्भुत श्रृंगार का दर्शन कर भाव विभोर हो जा रहे थे। वहीं पूरे बाजार भर में झालर लाइट आदि से बहुत ही मनमोहक सजावट किया गया था, जिससे मेले का दृश्य बहुत ही सुंदर हो गया था।
मेले में खाने-पीने फल सब्जी खिलौने तथा अन्य जरूरत के सामानों की दुकानें सजी हुई थी बच्चे मेले में लगे विभिन्न प्रकार के झूलों पर बैठकर आनंद ले रहे थे। इस अवसर पर स्थानीय बाजार में चल रही रामलीला के तत्वावधान में रावण दहन भी किया गया।
डीजे बजाने को लेकर मेले में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का असर साफ दिख रहा था। हर बार की तरह बजने वाला डीजे इस बार नजर नहीं आ रहा था।आदेश का पालन हेतु पुलिस प्रशासन पूरी नजर रखे हुई थी। थानाध्यक्ष गंभीरपुर विजय प्रताप सिंह मेले की व्यवस्था को चाक चौबंद व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दल बल के साथ मेले में भ्रमण करते नजर आए। मेले में हजारों की संख्या में भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने उक्त मार्ग पर आने जाने वाली गाड़ियों का रूट डायवर्जन कर दिया था। पूजा कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों ने मेला देखने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
आजमगढ़: हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ बिंद्रा बाजार का मेला
Total Page Visits: 2047 - Today Page Visits: 2