मुहम्मदपुर,आजमगढ़। मोहम्मदपुर शिक्षा क्षेत्र के रानीपुर रजमो बिंद्रा बाजार स्थित सरस्वती शांती महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह मंगलवार को महाविद्यालय प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक महेश्वर मिश्र ने छात्र-छात्राओं से कहा कि सात दिवसीय शिविर में किए गए अनुभवों को जीवन में प्रयोग करें
0 मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंद्र तिवारी उर्फ बबलू मास्टर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र छात्राओं को समाज और राष्ट्र के प्रति सेवा भाव करने व सीखने का अवसर प्रदान करता है।
थाना गंभीरपुर के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक महेश्वर मिश्र जी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य आशुतोष मिश्र, प्रभाकर यादव, मंगेश यादव ,पत्रकार राम अवतार स्नेही ,अशोक मिश्र छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़: सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का हुआ समापन
Total Page Visits: 1352 - Today Page Visits: 1