मोहम्मदपुर,आजमगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव निवासिनी 22 वर्षीय नेहा पुत्री अमित की सर्पदंश से मौत। उपचार के बाद भी नहीं बच पाई बालिका।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव की रहने वाली बालिका नेहा पुत्री अमित जो B.Ed की छात्रा थी। रविवार को सुबह घर के अंदर झाड़ू लगाकर कुछ कागज के टुकड़े दीवाल में बने रोब से बाहर फेंक रही थी।उसी समय दीवाल में छिपा जहरीला सांप ने उसे काट लिया। सांप काटने की सूचना बालिका ने अपने परिजनों को बताई। परिजन आनन-फानन में झाड़-फूंक करने वाले रसूलपुर गांव गए जहां पर लाभ न मिलते हुए गंभीरपुर बाजार डॉक्टर के यहां ले गए डॉक्टर ने आजमगढ़ जाने का सलाह दिया। आजमगढ़ सांप काटने के हास्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया लेकिन परिजन उसके बाद जिला अस्पताल ले गए वहां भी मना कर दिया गया। फिर आजमगढ़ से खरिहानी किसी डॉक्टर के यहां ले गए लेकिन बालिका को बचाया नहीं जा सका देर रात परिजन शव लेकर घर आए और सोमवार को दत्तात्रेय घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया बालिका भाई बहनों में सबसे बड़ी थी परिजनों का रो-रो बुरा हाल पिता रोजी रोटी के लिए मुंबई रहकर प्राइवेट नौकरी कर घर गृहस्थी चलाता है
आजमगढ़: सर्पदंश से 22 वर्षीय युवती की मौत
Total Page Visits: 1398 - Today Page Visits: 1