मोहम्मदपुर,आजमगढ़ जनपद के खुनदनपुर निवासी मोहम्मद आदिल को सामाजिक संस्था मदर टेरेसा फाउंडेशन की तरफ से लालगंज विधानसभा से लालगंज सेक्टर का चेयरमैन चुना गया। गौरतलब है कि मदर टेरेसा फाउंडेशन सेवा शिक्षा समाज की भलाई एवं सद्भावना के लिए कार्य करता है संस्था ने मोहम्मद आदिल के क्षेत्र में कराए गए उत्कृष्ट कार्यों एवं प्रयासों के देखते हुए स जिमगढ़म्मेदारी को सौंपा है मोहम्मद आदिल ने हमारे संवाददाता से कहा कि मैं संस्था का आभार प्रकट करता हूं और संस्था ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उस जिम्मेदारियों का मैं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा। मोहम्मद आदिल के संस्था के साथ जुड़ने पर क्षेत्र के लोगो में हर्ष व्याप्त है।
Total Page Visits: 2026 - Today Page Visits: 1