मोहम्मदपुर,आजमगढ़।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में छोटई यादव पुत्र स्व0 हरख यादव के कच्चे मकान में शुक्रवार की रात लगभग 1:30 बजे अचानक आग लग गई । आग की लपटें जब ऊपर तक जाने लगी तो पड़ोसियों के शोर मचाने पर छोटई यादव व उनके परिवार को जानकारी हुई और आग बुझाने हेतु आसपास के लोग अपने घरेलू साधन लेकर आग बुझाने की पूरी कोशिश करने लगें। बताया जाता है कि जिस मकान में आग लगी थी उस मकान में छोटई यादव मवेशी बांधते थें और उस मकान में बने कोठे पर ईंधन लकड़ी व खाने-पीने का अनाज रखे थे । बताया जाता है कि छोटई यादव का रिहायशी मकान जले हुए मकान से थोड़ी दूरी पर है जिससे यह आशंका बिल्कुल भी नहीं है कि उक्त रिहायशी मकान से आग लग गई थी। छोटई यादव ने आशंका व्यक्त किया की रंजिश बस किसी ने परेशान करने के लिए जानबूझकर आग लगाया है । आनन-फानन में ग्रामीण जो जैसी स्थिति में था उस स्थिति में ही बाल्टी और पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़े वहीं पर कुछ पड़ोसियों ने टुल्लू पंप चालू करके पानी से आग बुझाने में लग गए । फायर बिग्रेड लालगंज को सूचना दी गई , लेकिन फायर ब्रिगेड समय से मौके पर नहीं पहुंच पाया । डायल हंड्रेड को भी सूचना दी गई डायल हंड्रेड पुलिस 20 मिनट के अंदर मौजूद हो गई । स्थानीय थाना के सिपाही भी मौके पर आ गए ।लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया छोटई यादव ने मुकामी थाने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दे दिया है । थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने जांच करवाकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है । वहीं पर मुआयना करने पहुंचे हल्के के लेखपाल गजेंद्र भट्ट ने मुआयना किया और कहा कि शासन को लिखकर भेज दिया जाएगा जो भी उचित मुआवजा होगा वह पीड़ित को अवश्य मिलेगा ।
आजमगढ़: मकान में लगी आग खाने पीने का सामान व ईधन जलकर हुआ नष्ट
Total Page Visits: 1376 - Today Page Visits: 1