मुहम्मदपुर आजमगढ़।
नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के निर्देशन में राष्ट्रीय स्वयं सेविका पूनम व राष्ट्रीय स्वयंसेवक शुभंकर के नेतृत्व में रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय रानीपुर रजमो में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमे कुल आठ आठ टीमों ने भाग लिया।
कबड्डी में दूसरे दिन फाइनल मैच मिर्जापुर व बाबू राम दास आईटीआई बिंद्रा बाजार के बीच खेला गया जिसमें प्रथम विजेता मिर्जापुर टीम और द्वितीय विजेता बाबू रामदास आई टी आई रही।
खो खो में प्रथम विजेता पूजा तथा द्वितीय विजेता अस्मिता व उनकी टीम रही ।
गोला फेक में प्रथम प्रमोद यादव, द्वितीय रामविलास , तृतीय स्थान वकील चौहान ने प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में प्रथम रोहित सोनकर , द्वितीय दिनेश सोनकर , तृतीय दीप कमल रहे
जिला समन्वयक कपिल देव द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों को शील्ड ,प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला समन्वयक कपिल देव ने कहाकि
नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं को जागृत करने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जाते है जैसे युवा सप्ताह, यंग इंडिया फिट इंडिया,खेल कूद प्रतियोगिता आदि है, जिसका उद्देश्य है युवाओं में राष्ट्र व समाज के निर्माण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। वरिष्ठ लेखाकार ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि खेल में हार और जीत लगी रहती है हारे हुए खिलाड़ियों को हताश नहीं होना चाहिए बल्कि सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि एम डी ग्रुप के प्रोपराइटर मो दानिश ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता की सराहना की।
अशोक विश्वकर्मा ने खेलकूद प्रतियोगिता के महत्व पर विस्तार पूर्वक बताया।नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार पंकज गुप्ता,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरनाथ यादव ,वरिष्ठ लिपिक बरखू चौहान,अभिषेक उपाध्याय, राजेश कुमार, प्रमोद बेनवंशी ,मो सादिक,अरबिंद प्रसाद,राहुल कुमार गौतम, माया सिंह,अमर सिंह चौहान,रविन्द्र राम अनिल यादव,उमेश विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे। संचालन राम अवतार सनेही ने किया।
आजमगढ़: नेहरू युवा केंद्र के निर्देशन में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
Total Page Visits: 2580 - Today Page Visits: 1