मोहम्मदपुर आजमगढ़। आजमगढ़ में शारदा सहायक नहर खंड 32 फरिहा में पानी ना आने के कारण छात्र नेता रमेश यादव के नेतृत्व में डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र नेताओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से नहर में पानी छोड़े जाने के लिए मांग की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया गया। लगभग 1 साल सेेेेे नहर में पानी नहीं आ रहाा है और नहर विभाग के कर्मचारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। किसानों की फसल सूखने की कगार पर है। उन्होंने चेताया कि अगर हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर अमर बहादुर यादव, मनोज यादव, संजय, पप्पू, मनजीत, सुनील, आशीष यादव, सत्यम, शैलेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़: नहर में पानी ना आने के कारण छात्रों ने किया प्रदर्शन
Total Page Visits: 2778 - Today Page Visits: 1