अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गंभीरपुर/आजमगढ़ जिले में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सद्दोपट्टी गांव निवासी राम जीत राम पुत्र समरू ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार सद्दो पट्टी ग्राम निवासी राम जीत राम (55) वर्ष पुत्र समरू घर पर रहकर खेती बाड़ी करते थे शनिवार की सुबह लगभग 7:00 बजे घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिवार के लोग फांसी पर लटकता देख आवाक हो गए। सूचना पर गंभीरपुर थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनवा कर शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिए। मृतक चार पुत्र करण, कुनाल, सोनू, अवधेश तथा दो पुत्री सोना (12) वर्ष, पायल (4) वर्ष है अभी किसी की शादी नहीं हुई है। पत्नी गीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है अगल-बगल के लोगों ने पता है कि पुत्रों से आए दिन विवाद होता था जिसके चलते रामजीत काफी तनाव में रहते थे।
Total Page Visits: - Today Page Visits: