मोहम्मदपुर आजमगढ़।
गंभीरपुर थाना परिसर में बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी आजमगढ़ एवं पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ पहुंचकर बकरीद एवं सावन मास के त्योहार को लेकर जानकारी ली ।
जिलाधिकारी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि आस पास जो मंदिर और मस्जिद हैं उस पर निगरानी की जाए। शासन की मंशा के अनुरूप त्यौहार को सकुशल संपन्न कराया जाए।
कहीं से कोई अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो उसे चिन्हित किया जाए। साथ ही साथ गांव में जितने भी विवाद हैं चाहे वह जमीन संबंधित हो या अन्य किसी प्रकार के उसे लिस्टिंग कर विवाद को खत्म किया जाए। थानाध्यक्ष गंभीरपुर विजय प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि खाने की पुरानी बिल्डिंग हाईवे की जद में आने के कारण उसकी जगह पर हाईवे से पश्चिम दूसरी बिल्डिंग का निर्माण किया गया है लेकिन हाईवे पर थाना में जाने के लिए कोई अंडरपास या क्रॉसिंग ना होने की वजह से फरियादियों को लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर गोलचक्कर के पास से घूम कर आना होगा जिससे बड़ी ही दिक्कत होगी अगर हाईवे पर चढ़कर थाने में आने की कोशिश कोई करेगा तो दुर्घटना का शिकार भी हो सकता है थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी के माध्यम से हाईवे पर अंडरपास बनाने हेतु संबंधित विभाग को आदेश करने की मांग की। जिलाधिकारी महोदय ने उक्त समस्या पर थानाध्यक्ष को आश्वासन दिया।
आजमगढ़: जिलाधिकारी व एसपी आगामी त्योहार के मद्देनजर थाने पर पहुंचें, पुलिकर्मियों को दिया दिशा निर्देश
Total Page Visits: 1799 - Today Page Visits: 1