मोहम्मदपुर आजमगढ़। चोरी की नीयत से घुसे चोरों की आहट पाकर खुली गृह स्वामी की नीद। पड़ोसियों के दौड़ाने पर चोर उल्टे पांव भागे। साथ में लाई हुई मोटरसाइकिल भी छोड़कर भागे। ताजा मामला गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव के रामपुर पुरवे का है। जहां बृहस्पतिवार बीती रात को लगभग 3:00 बजे रामपुर निवासी बृजराज सिंह पुत्र खुरमुल्ली सिंह के मकान में चोर समूह में चोरी की नियत से घुसे। चोरों की आहट पाकर गृह स्वामी की बहू की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे उनके ससुर बृजराज सिंह की भी नींद खुल गई। उन्होंने भी चोरों को ललकारा। इन लोगों की आवाज को सुनकर पड़ोसी भी भागे आए। इन्हें देखकर चोर मोटरसाइकिल से भागने लगे। ग्रामीणों ने पीछा किया तो आगे जाकर मोटरसाइकिल से चोर रजवाहे में गिर गए और बिना गाड़ी लिए ही वहां से पैदल भागने में सफल रहे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि वहां एक हीरो स्प्लेंडर प्लस गाड़ी काले रंग की नीचे गिरी हुईं थीं जिसका नंबर यूपी 50 AY 3386 था और साथ ही में वहां 4 जोड़ी पुराने चप्पल भी मिले। इसकी सूचना ग्रामीणों ने गंभीरपुर थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह को दिया। गाड़ी की डिक्की में बाइक के कुछ फोटोकॉपी कागजात मौजूद थे। जिसके आधार पर यह पता लगा कि यह गाड़ी गोमाडिह निवासी सतीश चंद्र शुक्ला नमक व्यक्ति की है।गोसाई की बाजार पुलिस चौकी प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य से बात करने पर पता चला कि उक्त बाइक की गुमशुदगी की तहरीर पड़ी हुई थी। उस बाइक को भी चोरों ने रात में ही चुराया था और उसी से चोरी की वारदात करने निकल पड़े थे। मौके पर पहुंची पुलिस बाइक को लेकर थाने पर गई। उक्त घटना के संबंध में गृहस्वामी बृजराज सिंह द्वारा तहरीर दे दी गई थी।
आजमगढ़: ग्रामीणों के दौड़ाने पर मोटरसाइकिल छोड़ उल्टे पांव भागे चोर
Total Page Visits: - Today Page Visits: