मोहम्मदपुर आजमगढ़। गंभीरपुर पुलिस को दो मामलों में बड़ी सफलता मिली। मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी गंभीरपुर श्री बृजेश सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हत्यारोपित तीन वांछित मोहम्मदपुर फरिहा मोड़ के पास कहीं भागने के फिराक में वाहन का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच तीनों अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपित सुरेंद्र सिंह पुत्र जंग बहादुर महेंद्र सिंह पुत्र राजबहादुर नरेंद्र सिंह पुत्र राजबहादुर गांव रक्षपाल पुर थाना गंभीरपुर के रहने वाले हैं। उक्त तीनों आरोपित बीते 26 जुलाई को रक्षपालपुर गांव में हुई मारपीट में एक वृद्ध की हत्या के जुर्म में आरोपित हैं। इसी मामले में एक अभियुक्त बृजेश सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।पुलिस को इन तीनों की काफी सरगर्मी से तलाश थी। वही दूसरा मामला एक अन्य वांछित अभियुक्त इमरान अहमद पुत्र हबीबुल्लाह उर्फ बुल्ला ग्राम छाऊं थाना गंभीरपुर से संबंधित है। इसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत गंभीरपुर थाना में मुकदमा दर्ज है। उपनिरीक्षक बांक बहादुर सिंह को लगभग साढ़े दस बजे सूचना मिली अभियुक्त इमरान अहमद बिंद्रा बाजार में उपस्थित है। उपनिरीक्षक बांक बहादुर सिंह हमराही कांस्टेबल रघुबीर यादव मौके पर पहुंच कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिए। उपरोक्त दोनों मामलों के अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संबंधित न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु रवाना कर दिया।
आजमगढ़: गंभीरपुर पुलिस ने दो मामलों में वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Total Page Visits: 2398 - Today Page Visits: 1