मोहम्मदपुर। गंभीरपुर थाना परिसर में स्थानीय थाना पुलिस की मौजूदगी में दो प्रेमी युगल की शादी सम्पन्न कराई गई।
बताया जाता है कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिद्धि पुर गांव की खुशबू पुत्री विजय अपने ननिहाल गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर गांव में रहती थी । ननिहाल के युवक आशीष से उसकी आंखें चार हो गई । दोनों एक दूसरे से करीब आ गए । शनिवार को आशीष अपनी प्रेमिका खुशबू को गोसाई की बाजार से उसके घर सिद्धिपुर छोड़ने गया हुआ था । लड़की के घर पर सभी लोग धान की रोपाई करने खेत गए हुए थे । इसी बीच सिद्धिपुर गांव के लड़कों ने लड़की और लड़के को कमरे में बंद कर दिया और डायल 100 को सूचना दी ।मौके पर पहुंची डायल 100 प्रेमी युगल को गंभीरपुर थाने में ले आई । लड़की और लड़के ने कबूल किया की हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं , लेकिन लड़की के परिजन शादी करने से इंकार करते रहे और लड़की शादी करने की जिद पर अड़ी रही । लोगों के समझाने के बाद अंततः रविवार को दोनों प्रेमी युगल को स्थानीय थाना पुलिस व संभ्रांत नागरिकों की मौजूदगी में शादी कराई गई । इस अवसर पर सिद्धिपुर गांव के प्रधान अशोक,बुधु एडवोकेट, लड़की के पिता विजय, लड़की की मां ,लड़के की मां मौसी ,थानाध्यक्ष विजय प्रकाश सिंह ,अरबिंद प्रसाद, राम अवतार सहित दोनो गांव के लोग उपस्थित थे ।
आजमगढ़: गंभीरपुर थाना परिसर में प्रेमी युगल ने रचाई शादी
Total Page Visits: - Today Page Visits: