जिला अस्पताल में झुलसे लोगो से हालचाल लेते वन मंत्री।
फतेहपुर। प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने सोमवार को अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से मौत के मुंह में समाये मृतको के परिजनो से विकास भवन सभागार में मुलाकात कर उन्हे हर सम्भव सहायता मुहैया कराये जाने का भरोसा दिया। इसके पूर्व वन मंत्री ने सदर अस्पताल पहुचकर आकाशीय बिजली से झुलसे लोगो से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया। कैबिनेट मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सीएमएस को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया।
प्रदेश के वन मंत्री ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर आकाशीय बिजली से मौत के मुह में समाये आश्रितों के परिजनो से विकास भवन में मुलाकात कर सरकार की ओर से हर सम्भव मदद दिये जाने का आश्वासन दिया। उन्होने घटना पर गहरा दुख करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार दैवीय आपदाओं से होने वाली जन धन की हानि पर बेहद गम्भीर है। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान में पौध रोपण करके निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। इससे पूर्व वन मंत्री का भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी सहित पार्टी नेताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर सदर विधायक विक्रम सिंह, जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक रमेश, मुख्य विकास अधिकारी चादनी सिंह के अलावा भाजपा नेताओं में पंकज त्रिपाठी, रामप्रताप सिंह गौतम, अर्पणा सिंह गौतम, नीलिमा सिह चौहान, गायत्री सिंह, रामप्रकाश गुप्ता, ंसजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
आकाशीय बिजली के शिकार परिजनों से मिले वन मंत्री
Total Page Visits: - Today Page Visits: