आजमगढ़ – ग्राम पंचायत गौरी निवासी 48 वर्षीय अधेड़की हृदय गति रुकने से मृत्यु परिवार में मचा कोहराम पत्नी का रो रो बुरा हाल
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की भोर में गरज तड़क के साथ बारिश होने व आकाशी बिजली की कड़कड़ाहट से ग्राम पंचायत गौरी के निवासी रामाश्रय पुत्र जगरनाथ कि दिल की धड़कने तेज हो गई ।पति की बेचैनी देखकर पत्नी घबरा गई आनन-फानन में अपने पड़ोसियों को जगाते हुए सारी बातें बताई। पड़ोसी ने बिंद्रा बाजार स्थित डॉक्टर को लेकर जैसे ही घर पहुंचे डॉक्टर के पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी पति की मृत की जानकारी होने पर पत्नी का रो रो बुरा हाल ।मृतक के पास 2 पुत्र महेंद्र उर्फ मुन्ना व अजय 26 वर्ष महेंद्र की शादी हो चुकी है दोनों लड़के दिल्ली में रहकर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं फोन के द्वारा पिताजी मृत्यु की खबर पाने पर दिल्ली से रवाना हो चुके हैं
Total Page Visits: - Today Page Visits: