जिला चिकित्सालय का ट्रामा सेन्टर
फतेहपुर। देश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ो को देखकर जिला प्रशासन बेहद सजग नजर आ रहा है। जिलाधिकारी संजीव की देखरेख में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ उमाकान्त पाण्डेय द्वारा कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये दस बेड के आईसोलेशन वार्ड बनाये जाने के बाद थरियांव स्थित सीएचसी को 30 बेड के आईसोलेशन में रूप में तैयार कराया गया। देश मे बढ़ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़ो के देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ट्रामा सेंटर की पूरी बिल्डिंग को ही आईसोलेशन वार्ड के रूप के काम लेने के लिये तैयार कर दिया गया। वर्तमान समय मे ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी चिकित्सा के साथ अस्थि विभाग संचालित किया जा रहा था लेकिन कोरोना संक्रमण के मामलों में अधिक बेडो की आवश्यकताओं को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ विभाग के साथ मिलकर इमरजेंसी सेवाओ को पूर्व में संचालित जिला चिकित्सालय की मुख्य बिल्डिंग मे पुनः शिफ्ट कर दिया गया और ट्रामा सेंटर की पूरी बिल्डिंग को कोरोना मरीजों के लिये आईसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी की देखरेख में कोरोना वार्ड के लिये चिकित्सको की तैनाती भी कर दी गयी है।
आईसोलेशन वार्ड में तब्दील हुआ ट्रामा सेन्टर
Total Page Visits: 335 - Today Page Visits: 1