फतेहपुर। बहुआ विकास खण्ड के अन्तर्गत गम्हरी गांव में निर्माणाधीन होम्योपैथिक चिकित्सालय के भवन निर्माण में कार्यदायी संस्था द्वारा बड़े पैमाने पर बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष सत्यम बाजपेयी की अगुवई में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर घटिया निर्माण को रोकने के साथ ही मानक के अनुरूप भवन निर्माण कराये जाने की मांग की। चेतावनी भी दी कि यदि कार्रवाई नहीं की गयी तो ग्रामीण घटिया इमारत को ध्वस्त करने का भी काम करेंगे।
भारतीय जनता युवा मोर्चा गाजीपुर मण्डल के अध्यक्ष सत्यम बाजपेयी के नेतृत्व में गम्हरी गांव के बाशिन्दों ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि शासन द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य के मद्देनजर होम्योपैथिक चिकित्सालय भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा घटिया मौरंग व सरियों का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके चलते नींव से कमजोर यह भवन पांच वर्ष में ही खंडहर के रूप में तब्दील हो जायेगा। ज्ञापन में बताया गया कि घटिया सामग्री का इस्तेमाल करके बनवाये जा रहे भवन के प्रति ग्रामीणां में भारी आक्रोश है। ग्रामीण इसे गिराने के मूड में है लेकिन कानूनी बंदिशों के चलते ऐसा खुद न करके प्रशासन से मदद मांग रहे हैं। इस मौके पर युवा मोर्चा के सत्यम अवस्थी, अमित सिंह संदीप सिंह चंदेल, विद्यार्थी परिषद के बलराम, चन्द्रभान निषाद के अलावा मनोज कुमार, महेन्द्र, श्रीराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे।
अस्पताल के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर भड़के ग्रामीण
Total Page Visits: 539 - Today Page Visits: 2