अवैध शराब के साथ दो महिलाओं समेत इक्कीस गिरफ्तार
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक रमेश के दिशा-निर्देशन में शराब माफियाओं पर चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद की लगभग एक दर्जन थानों की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए कई लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।
जानकारी के अनुसार औंग थाने में तैनात उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सुनील कुमार पुत्र मइयादीन निवासी खरौली को दस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में खखरेरू थाने में तैनात एसआई सन्नेश बाबू गौतम ने गश्त करते हुए दरियामऊ गांव निवासी मोहन के घर छापा मारते हुए उसकी पत्नी राधा को दस लीटर कच्ची शराब के साथ धर दबोचा। साथ ही पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं। इसी तरह गाजीपुर थाने में तैनात एसआई अंकुर कुमार कैथवास ने गश्त के दौरान नरेश पासवान पुत्र रामनारायण निवासी पासिन डेरा कस्बा गाजीपुर को दस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उधर थरियांव थानाध्यक्ष ने गश्त के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर राजकुमार लोधी पुत्र स्व0 रामराज निवासी भागूपुर मजरे औरेई, राम बाबू पुत्र रामपाल रैदास व जगरूप लोधी पुत्र स्व0 लल्लू लोधी निवासी देहुली को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 45 लीटर शराब बरामद किया है। उधर जहानाबाद थाने में तैनात उपनिरीक्षक प्रतीक दुबे ने गश्त करते हुए अमर सिंह की पत्नी रामा देवी को गिरफ्तार कर उसके पास से बीस लीटर शराब बरामद किया है। इसी तरह सदर कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने गश्त के दौरान वीरेन्द्र कुमार पुत्र जगदेव निवासी असात थाना किशनपुर, दिनेश उर्फ संदीप पुत्र सुरेश निवासी अरबपुर व राहुल पुत्र सुरेश को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से पचास लीटर शराब बरामद किया है। इसी तरह कल्यानपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने गश्त करते हुए पप्पू पुत्र रामकुमार निवासी हरदौलपुर को दस लीटर शराब के साथ धर दबोचा। वहीं सुल्तानपुर घोष थाने के एसआई अमित कुमार सिंह ने ललऊ पुत्र मुरतारी निवासी देवारा को दस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में मलवां थाने में तैनात हेड कांस्टेबिल प्रकाश सिंह ने गश्त के दौरान रामराज पुत्र भिक्खू निवासी सहेली को दस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उधर बकेवर थाने के हेड कांस्टेबिल प्रमोद कुमार तिवारी ने गश्त के दौरान राम सुमेर कोरी पुत्र स्व0 भगवानदीन निवासी जरारा को 35 लीटर देशी शराब के साथ धर दबोचा। इसी क्रम में बिन्दकी कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने सुखपाल सिंह पुत्र बचान सिंह निवासी नरैचा को दस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उधर हुसैनगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक जावेद खां ने गश्त के दौरान अवधेश पुत्र कल्लू रैदास निवासी सकुलपुर को बीस लीटर शराब के साथ धर दबोचा। बकेवर थाने के ही हेड कांस्टेबिल अवनीश कुमार ने हरि प्रसाद उर्फ हरिया पुत्र रतीराम निवासी नहेरामऊ को तीस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उधर ललौली थाने में तैनात उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने गश्त के दौरान अनिल निषाद पुत्र छेरा निवासी चौराहा डेरा मजरे कोंडार को बीस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उधर किशनपुर थाने के उपनिरीक्षक अनिरूद्ध दुबे ने बलराम उर्फ बल्लू निषाद पुत्र स्व0 लल्लन निषाद निवासी महावतपुर असहट को दस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह हथगांव थाने के उपनिरीक्षक नीरज कुशवाहा ने फूल सिंह पुत्र झूरी निवासी चकभुनगापुर को बीस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह खखरेरू थाना पुलिस ने गश्त के दौरान स्वयंबर पुत्र गया दीन निवासी तेंदुआ को बीस लीटर शराब के साथ धर दबोचा। इसी क्रम में असोथर थाने के उपनिरीक्षक इन्द्रमणि तिवारी ने राम किशोर पुत्र बद्री प्रसाद निवासी मुराइनटोला कस्बा असोथर को पन्द्रह शीशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये सभी के विरूद्ध 60/63 एक्ट आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
अवैध शराब के साथ दो महिलाओं समेत इक्कीस गिरफ्तार
Total Page Visits: 2259 - Today Page Visits: 4