डीएम को ज्ञापन सांपकर अंकुश लगाने पर जोर
डीएम को ज्ञापन सौपते एसोसिएशन के पदाधिकारी।
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश गिट्टी मोंरग ट्रक आपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन ने बांदा सागर मार्ग स्थित दसवा मील के टोल प्लाजा पर की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ आवाज बुलन्द करते हुये कलेक्ट्रेट पर प्र्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। जिसमें क्षतिग्रस्त मार्ग पर रोक के बावजूद टोल प्लाजा पर की जा रही अवैध वसूली को गलत बताते हुये तत्काल प्रभाव से रोके जाने की मांग की है।
एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 अतुल त्रिवेदी के नेतृत्व में संगठन के प्रान्तीय व जिला स्तरीय पदाधिकारियो के अलावा बडी संख्या में ट्रक मालिको ने कलेक्ट्रेट पहुचकर टोल प्लाजा द्वारा की जा रही अवैध वसूली के विरोध में नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। जिसमें बताया गया कि फतेहपुर से बादा सागर मार्ग एनएच 133 पर दसवा मील पर टोल प्लाजा है। जीटी रोड कोरई से शाह के पहले तक बाईपास पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। जिसके फलस्वरूप जिला प्रशासन ने इस मार्ग को यातायात के लिये रोक दिया है। इसके बावजूद दसवां मील के टोल प्लाजा पर लगातार वाहनो से अवैध वसूली की जा रही हैं। यह भी बताया गया कि हाईवे के पूरी तौर पर व्यवस्थित न होने के बावजूद टैक्स की वसूली कानूनन गलत ही नही बल्कि अवैध है। ज्ञापन में बताया गया कि जब तक नेशनल हाईवे पूरी तरह से यातायात की सुविधा को लिये जनता के लिये नही खोला जाता तब तक के लिये क्षतिग्रस्त मार्ग का भौतिक सत्यापन कराकर टोल टैक्स की अवैध वसूली को बन्द कराये जाना जनहित में जरूरी है। इस मौके पर व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद त्रिवेद्वी, अरविन्द सिंह, बबलू सिंह, विक्रम सिंह, नीरज शुक्ला, बीरेन्द्र त्रिवेदी, मो0 जफर दानिश, सुरेंश गुप्ता, आशीष बाजपेई, शिवसोम शुक्ला, शेर सिंह यादव, रमेश चन्द्र गुप्ता के अलावा बडी संख्या में ट्रक मालिक मौजूद रहे। उधर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक और ज्ञापन भेजा है जिसमें ओवरलोड रोकने के लिये सुझाव दिये गये है।
अवैध टोल टैक्स वसूली के खिलाफ एसोसिएशन सडक पर उतरी
Total Page Visits: - Today Page Visits: