Cib इंडिया न्यूज गाजीपुर
दिनांक 24/01/2020
अवैध कट्टा के साथ एक गिरफ्तार…
थाना जंगीपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान राधेश्याम कुशवाहा पुत्र गणेश सिह कुशवाहा ग्राम अलावलपुर को पकड़कर कब्जे से एक अदद कट्टा 315 बोर कट्टा जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । बतादे कि दिनाक 23/01/2020 की साय करीब 7 बजे चौकी इंचार्ज के पी सिंह अपने हमराहियों के साथ गश्त पर निकले तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक अपराधी अवैध कट्टा लेकर अलावलपुर चट्टी पर घूम रहा है ।चारो तरफ घेराबन्दी करके बदमाश को दबोच लिया।
Total Page Visits: 1123 - Today Page Visits: 2