फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान आधा दर्जन घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां एक की हालत गम्भीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरिया निवासी 25 वर्षीय संजय व 40 वर्षीय हरिश्चन्द्र मोटरसाइकिल से कानपुर किसी काम से गये थे। वापस लौटते समय जैसे ही बाइक थरियांव बाईपास हाईवे पर पहुंची तभी अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े कनटेनर में पीछे से घुस गयी। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये। इसी प्रकार सदर कोतवाली क्षेत्र के बस्तापुर गांव निवासी बाबूराम का 25 वर्षीय पुत्र पवन अपने बड़े भाई किशन कुमार 29 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से शहर आ रहा था। जैसे ही यह लोग सदर कोतवाली क्षेत्र के शान्तीनगर के समीप पहुंचे तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गये। उधर मलवां थाना क्षेत्र के भदबा गांव निवासी राम शंकर का 45 वर्षीय पुत्र शिव भवन अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। जैसे ही यह लोग थरियांव थाने के बीबीहाट दुर्गा मंदिर के समीप हाईवे पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स ने सभी घायलों को आनन-फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने पवन की हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया।
अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन घायल
Total Page Visits: - Today Page Visits: