यूपी के बलिया में 4 साल के मासूम बच्चे की स्विफ्ट डिजायर कार के कुचल कर मौत के बाद पुलिस ने बच्चे की मौत को बनाया तमाशा, परिजनों से शव को छीनकर ले भागी पुलिस । दरअसल एक स्विफ्ट डिजायर कार से कुचलकर बच्चे की मौत हो जाने के बाद लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया उसके बाद पुलिस ने मृत बच्चे को उसके पिता की गोद से छीनकर ऐसे ले भागी जैसे बाज पक्षी अपने शिकार को लेकर भागता है । ऐसे में यह सवाल जरूर उठता है कि यू पी पुलिस का यह कौन तरीका है ? और यह कार्यवाई कितनी जायज है ?
Total Page Visits: - Today Page Visits: