राम नगरी अयोध्या में तपस्वी छावनी के महंत स्वामी परमहँस दास ने यूपी के बिजनौर जिले में पुलिस ने एक मदरसे और एक मकान में छापा मारकर अवैध हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद अयोध्या के साधु संतो में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है जिसके बाद अयोध्या तपस्वी छावनी के श्रीमहन्त स्वामी परमहँस ने प्रेस वार्ता कर बयान दिया बिजनौर में अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा मदरसों में मिलना ये बेहद निन्दनीय है मदरसों में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है ये बन्द होना चाहिए पीएम मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार मदरसों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है जिससे मदरसों की आड़ में पल आतंकवाद पर रोक लगाया जा सके महन्त स्वामी महन्त परमहँस दास ने कहा कि मदरसों में बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार मदरसों व विद्यालय को अनुदान देने का कार्य कर रही है ये सराहनीय है लेकिन अनुदान देने से पहले मदरसों में हो रही पढ़ाई व वहा के वातावरण की पूरी पुस्टि कर अनुदान दिया जाए ताकि भविष्य में बिजनौर जैसे मदरसों में असलहों जैसी बात सामने न आने पाये !
अयोध्या में तपस्वी छावनी के महंत स्वामी परमहँस दास ने दिया बड़ा बयान
Total Page Visits: 1117 - Today Page Visits: 2