मार्ग दुर्घटना के बाद भी कोरियोग्राफर का हौसला पहले की तरह मजबूत
जल्द ही बाजार में धूम मचाएगा ओ मेरे महबूब सनम एलबम
कोरियोग्राफर ऋतिक शुक्ला
फतेहपुर। जिले का नाम रोशन करने वाले कोरियोग्राफर ऋतिक शुक्ला पिछले दिनों मार्ग दुर्घटना में घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद उनके हौसलों में आज भी उड़ान है। वह जिले के प्रतिभाशाली युवाओं को अभिनय के क्षेत्र में एक प्लेटफार्म देना चाहते हैं। इसके लिए वह लगातार मायानगरी की कई हस्तियों के सम्पर्क में भी हैं। एक किसान परिवार में जन्में होनहार युवक ऋतिक शुक्ला का नाम कोरियोग्राफर के क्षेत्र में दिनों दिन तरक्की कर रहा है। जल्द ही ओ मेरे महबूब सनम एलबम बाजार में धूम मचायेगा।
असोथर कस्बे के रहने वाले पिता प्रेम शंकर शुक्ला व गृहणी माता आशा देवी के सुपुत्र ऋतिक शुरू से ही प्रतिभा के धनी रहे। पहले उन्होने नाचना शुरू किया तो लोगों ने उनका मजाक उड़ाया लेकिन जैसे-जैसे सफलता की सीढ़ी चढ़ी तो उनको पसंद करने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी। उन्होने बताया कि डांस के साथ कई शार्ट फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं। कई बालीवुड और भोजपुरी एलबम में वह कोरियोग्राफर के रूप में कामयाबी पा चुके हैं। विश्व के सबसे प्रसिद्ध अर्बन डांस कैम्प से प्रशिक्षित ऋतिक की कैम्प लगाकर युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देने की योजना है। सबसे पहले बहराइच में हुए परमार्मेन्स को देखकर लोगों ने खूब वाहवाही की। इसके बाद डांस प्लस में सहायक कोरियोग्राफर के रूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले को गौरवान्वित किया। उन्होने बताया कि उनकी वेब सीरिज राजनीति पर आधारित शार्ट फिल्म और ओ मेरे महबूब सनम एलबम तैयार हो रहा है। जल्द ही बाजार में वह धूम मचाएगा। बताया कि अभिनय के क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले युवक-युवतियों के लिए काम करना चाहते हैं। उन्होने कहा कि जिले की प्रतिभाओं को एक मंच देने की उनकी योजना है। जल्द ही इसके लिए वह कार्य करेंगे।
अभिनय के क्षेत्र में युवाओं को प्लेटफार्म देना चाह रहे कोरियोग्राफर ऋतिक
Total Page Visits: 531 - Today Page Visits: 1