आजमगढ़ 15 जून– उपायुक्त उद्योग रंजन चतुर्वेदी ने बताया है कि अनुसूचित जाति/जन जाति ट्राइबल सब प्लान के व्यक्तियों/महिलाओं को स्वरोजगार युक्त बनाने के लिए चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण योजनान्तर्गत दिया जाना है, जिसके अन्तर्गत एक माह का सैद्धान्तिक व तीन माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाना है। उक्त प्रशिक्षण हेतु आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता गैर तकनीकी व्यवसाय हेतु कक्षा 8 उत्तीर्ण एवं तकनीकी व्यवसाय हेतु हाई स्कूल उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
उन्होने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति के उक्त प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र पूर्ण करके सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ 25 जून 2019 को सायं 5ः00 बजे तक कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र सर्फुद्दीनपुर आजमगढ़ में अनिवार्य रूप से जमा कर दें। आवेदन पत्र हेतु निर्धारित प्रारूप (फार्म) कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र सर्फुद्दीनपुर आजमगढ़ से प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। उक्त योजनान्तर्गत जमा आवेदन पत्रों का साक्षात्कार 28 जून 2019 को प्रातः 11ः00 बजे से कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र सर्फुद्दीनपुर आजमगढ़ में निर्धारित किया गया है। साक्षात्कार में आवेदित अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण हेतु इलेक्ट्रिशियन एवं टेलरिंग व्यवसाय निर्धारित हैं।
***********************************************************************************************************************************
आजमगढ़ 15 जून — संयुक्त विकास आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ ने बताया है कि माह जून 2019 में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ की अध्यक्षता में 25 जून 2019 को अपरान्ह 3ः00 बजे आयुक्त सभागार में आहूत की गयी है। उक्त बैठक में सभी संबंधित अपने से संबंधित बिन्दुओं की प्रगति के साथ समय से प्रतिभाग करें।