अनुदेशकों व व्यायाम शिक्षकों को प्रशिक्षण देते ट्रेनर
फतेहपुर। स्थानीय शिक्षक भवन में जिले के समस्त शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों व व्यायाम शिक्षकों का पन्द्रह दिवसीय सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शनिवार से शुरू हो गया। जिसमें सभी तेरह विकास खण्डों के व्यायाम शिक्षकों व 128 अनुदेशकों ने भाग लिया। मास्टर ट्रेनर ने सभी शिक्षकों को जूडो, कराटे, ताइक्वांडो की बारीकियां बतायीं।
पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण में व्यायाम शिक्षकों व शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों को सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण लेने वाले अनुदेशक व शिक्षक जिले के जूनियर हाईस्कूल एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्राओं को तीन माह का सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर अनिल अवस्थी ने दक्ष किया। इस मौके पर प्रशिक्षण जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अशोक त्रिपाठी, जिला व्यायाम शिक्षक दिलीप सिंह एवं सीमा चौहान ने प्रशिक्षणार्थियों को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाये।
अनुदेशकों व व्यायाम शिक्षकों का सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शुरू
Total Page Visits: 1600 - Today Page Visits: 1